बीजापुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी विस्फोट कर दिया, विस्फोट के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है, जबकि विस्फोट में जिला बल के दो जवान घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी, सीएएफ, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिये निकले थे। इसी दौरान एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानो ने भी नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और एक नक्सली को मौके पर ही ढेर कर दिया।
एसपी श्री कश्यप ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आने से जिला पुलिस बल के दो जवान रमेश भंडारी एवं रमेश हेमला घायल हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना स्थल पर एक नक्सली का शव, विस्फोटक सामग्री और बड़ी संख्या में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया है।
वार्ता