IPL : सिराज ने बनाया गेंदाबाजी का नया इतिहास

admin
By
admin
1 Min Read

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल के इतिहास में लगातार दो ओवर मैडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बुधवार के मुकाबले में आठ रन पर तीन विकेट लिए और अपने पहले दो ओवर मैडन डाले। बेंगलुरु ने कोलकाता को आठ विकेट से हराया। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सिराज को इस मुकाबले में शाहबाज अहमद की जगह शामिल किया गया और इस आईपीएल में सिराज का यह चौथा मैच था। सिराज ने अपने पहले ओवर में लगातार गेंदों पर राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा को आउट कर दिया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में टॉम बैंटन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सिराज ने अपने पहले दो ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में कुल आठ रन देकर तीन विकेट लिए।

वार्ता

Share This Article