दुबई। निकोलस पूरन (53) का विस्फोटक अर्धशतक शिखर धवन (नाबाद 106) के रिकॉर्ड दूसरे शतक पर भारी पड़ गया और किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को पांच विकेट से हराकर IPL 2020 में उम्मीदें जगाने वाली जीत हासिल कर ली।
दिल्ली शिखर के शानदार शतक के बावजूद 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी जबकि पंजाब ने पूरन और क्रिस गेल (29) के आतिशी प्रहारों के दम पर 19ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब की 10 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। पंजाब अब पांचवें स्थान पर आ गया है। दिल्ली 10 मैचों में तीसरी हार के बावजूद 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।