यूएई: पंजाब के अनुभवी सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल की शानदार पारी से पांजब ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए ।जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी का क्रम फिंच और देवदत्त ने संभाला ।फिंच 18 गेंदों में 1 छक्के और दो चौके की मदद से 20 रन बनाए। तथा देवदत्त ने 12 गेंदों में 1 छक्के और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए ।बेंगलुरु की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 39 गेंदों में तीन चौके की मदद से 48 रन बनाए। तथा टीम का निर्धारित स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन बनाए ।
इधर पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी क्रम लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। जिसमें मयंक अग्रवाल ने 25 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 45 रन बनाए ।तथा कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 49 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली ।क्रिस गेल ने 45 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पंजाब की शानदार गेंदबाजी
किंग्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन हुआ शमी ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिए। तथा अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए ।अर्शदीप और जॉर्डन एक-एक विकेट लिए।
पंजाब की बेजोड़ बल्लेबाजी
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बेजोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन हुआ ।जिसमें कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली ।और उनका साथ मयंक अग्रवाल ने दिया जो कि 45 रन बनाए। क्रिस गेल शानदार वापसी करते हुए 45 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। तथा टीम को आठ विकेट से विजय दिलाई।
लोकेश राहुल बने मैन ऑफ द मैच
पंजाब की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान लोकेश राहुल ने 49 गेंदों में 5 छक्के और एक चौके की मदद से 61 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। तथा आज के मैच के उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।