खनिज फेल्सपार ग्रेंस के अवैध परिवहन करते ट्रेलर को किया जप्त – NewsKranti

खनिज फेल्सपार ग्रेंस के अवैध परिवहन करते ट्रेलर को किया जप्त

admin
By
admin
0 Min Read

स्वरुपगंज- फेल्सपार ग्रेंस का राजस्थान से गुजरात में परिवहन करना प्रतिबंधित होने से उक्त खनिज को बिना अनुमति के परिवहन करता पाया जाने पर स्वरूपगंज पुलिस द्वारा एक ट्रेलर को जप्त कर आवश्यक जुर्माना वसूलने हेतु खनिज विभाग को सूचित किया, ट्रेलर चालक फेल्सपार पाउडर की बिल्टी की आड़ में फेल्सपार ग्रेंस ले जा रहा था.

रिपोर्ट : हेमंत अग्रवाल

Share This Article