अपराधियों के हौसले बुलंद , शोरूम मालिक के घर डकैती को दिया अंजाम – NewsKranti

अपराधियों के हौसले बुलंद , शोरूम मालिक के घर डकैती को दिया अंजाम

admin
By
admin
3 Min Read

गुना(मध्यप्रदेश):- चाचौड़ा थाना क्षेत्र में आज रात्रि में दोपहिया वाहन शोरूम मालिक के घर 8 से 10 हथियारबंद डकैतों ने बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया और नगदी सहित लाखों रुपए की सोना चांदी की ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रात करीब 2 बजे , 8 से 10 की संख्या में बदमाश हथियारों के साथ चांचौड़ा रोड स्थित स्कूल के समीप दोपहिया वाहन शोरूम मालिक अरुण मीणा के घर पहुंचे।

सबसे पहले बदमाश नीचे किराए से रह रही नर्स रेणु भदौरिया के घर में घुसे नगदी व गले का पैंडल छीन लिया। इसके बाद घर का पूरा सामान तितर-बितर कर दिया। फिर बदमाश अरुण मीणा शोरूम मालिक के मकान में खिड़की के रास्ते घुस गए। बदमाशों की संख्या 8 से 10 रही होगी, जिनके हाथों में बंदूक,तलवार, सब्बल और लाठियां थीं। इसके बाद बदमाशों ने ऊपर तीन कमरों के ताले तोड़कर
सामान को उलट-पुलटकर नगदी व जेवर लूट लिए।
सूत्रों ने बताया कि बदमाश 7 लाख रुपए नगदी और 10 से 12 लाख के जेवर लूट ले गए। शोरूम मालिक समीप के कमरे में सोया हुआ था, लेकिन नीचे शोरगुल सुनाई देने पर छत पर आया, तो नीचे 4-5 युवक घर के बाहर खड़े थे। मैंने उनको भागने के लिए कहा, तो पथराव कर दिया। जीने से नीचे आने की कोशिश की, तो घर के अंदर बदमाश होने का मालूम चला। इसके बाद पड़ोस के मकान की छत से
नीचे आया और अपने रिश्तेदार को 2.30 बजे फोन लगाया, जो 15 मिनट में पहुंच

गए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। पुलिस को कॉल किया पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी! जिले में अपराध का आलम यह है कि पूर्व में घटित अपराध पुराने हो जाते हैं,और नए मामले में जांच चालू होती हैं। लेकिन खुलासा बड़े मामलों में नहीं हो पाता, इसका उदाहरण कलौरा डकैती के आरोपी आज भी बे-सुराग बने हुए हैं। डकैती की बड़ी वारदात को देखते हुए। गुना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एफएसएल अधिकारी, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट,
डॉग स्कॉट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

- Advertisement -

रिपोर्ट : इदरीस मंसूरी

Share This Article