पटवारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान – NewsKranti

पटवारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान

admin
By
admin
1 Min Read

मध्य प्रदेश(राजगढ़):- झाबुआ आज ग्राम पालडी रूपा खेड़ा अमलीपाड़ा से होकर समस्त ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर गांव पालड़ी में पदस्थ पटवारी जमीन खान के मनमानी के चलते व उसकी धर्मपत्नी द्वारा सभी ग्राम वासियों को परेशान करके पैसे की मांग करती है एवं सभी को आपस में लड़ाने का काम करती है पति को लेकर ग्राम वासियों ने मिलकर जिला अध्यक्ष भाजपा के लक्ष्मण नायक कलेक्टर एवं एसडीएम को समस्त हिंदू संगठनों ने आवेदन दिया है।

जिसमें बजरंग सेना जिला अध्यक्ष मयूर पवार उपाध्यक्ष बंसी गुज्जर नगर मीडिया प्रभारी स्वीट गोस्वामीआवेदन में स्पष्ट यही कहा गया है कि उसे वहां से हटाया जाए या फिर उसका स्थानांतरण किसी अन्य गांव में किया जाए अन्यथा सभी संगठन मिलकर एवं ग्रामवासी मिलकर इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।

रिपोर्ट : सलीम हुसैन

Share This Article