पुलिस मुठभेड़ में पेट्रोल पंप पर लूट व हत्या करने वाले दो वांछित गिरफ्तार

admin
By
admin
2 Min Read

आजमगढ: अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चैक चैराहे के समीप स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालकर 1.7 लाख रूपये लेकर भागने के मामले में शामिल रहे दो शातिर बदमाशों को स्वाट और पुलिस के संयुक्त आपरेशन में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, नकदी आदि बरमाद किया।

12 दिसम्बर को अहरौला कस्बे के चांदनी चैक के समीप स्थित एक पेट्रोल पम्प पर तीन बाइको पर सवार 6 बदमाश पहुंचे और असलहे से आतंकित कर पम्प पर डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में बदमाशों ने 1.7 लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। इस दौरान एसओजी टीम को मिले इनपुट के आधार पर स्वाट टीम के प्रभारी आनन्द सिंह और अहरौला थाने की पुलिस ने संयुक्त आपरेशन चलाया। पुलिस जैसे ही गौरा नहर पर पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को गौरा नहर तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार बदमाशों में रूद्र प्रताप सिंह उर्फ लकी पुत्र संजय सिंह निवासी देवकली, मेहनगर और आतिफ निवासी कोलघाट, शहर कोतवाली शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से बाइक, दो तमंचा, कारतूस और 5260 रूपये बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्वार्थ ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर डकैती के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा, कारतूस, नकदी औश्र बाइक बरामद किया है।

शैलेन्द्र शर्मा आजमगढ़

Share This Article