प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का अपहरण, 10 साल की कैद

admin
By
admin
2 Min Read

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर की एक अदालत ने एक व्यक्ति के अपहरण के मामले में उसकी पत्नी एवं प्रेमी को दस साल की कैद और 20 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनायी है। अपर सत्र न्यायाधीश डा. दीनानाथ शर्मा ने नसीम नामक व्यक्ति के अपहरण के मामले में उसकी पत्नी महजबी और उसके प्रेमी मोहतरम को 10 साल की बामुशक्कत कारावास की सजा सुनाई और 20 हजार रूपए का आर्थिक दंड भी लगाया।

सरकारी वकील सुशील यादव ने रविवार को बताया कि वर्ष 2006 में अजीम कालोनी निवासी नसीम की शादी तलाकशुदा औरत महजबी के साथ हुई थी। शादी के बाद थाना फतेहपुर क्षेत्र के दातौली मुगल निवासी मोहतरम के साथ महजबी के नाजायज संबंध हो गए थे। महजबी के शौहर नसीम ने इन संबंधों का विरोध किया तो 18 अक्टूबर.2018 को नसीम अचानक लापता हो गया जबकि 30 नवंबर.2018 को नसीम के पिता बुन्दू हसन ने मंडी कोतवाली में महजबी और मोहतरम के खिलाफ नसीम के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ALSO READ : अवैध प्रेम प्रसंग का खुलासा होने पर प्रेमी संग करी पति की हत्या

उसके बाद पुलिस को एक शव मिला था। जिसकी पहचान नसीम के रूप में हुई थी। इस मामले की सुनवाई करने के बाद साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीशी डा. दीनानाथ शर्मा ने महजबी और उसके प्रेमी मोहतरम को उक्त सजा सुनाई।

वार्ता

Share This Article