बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित सोनी पिता आनंद मोहित सोनी । निवासी ग्राम टिकारी चौकी मल्हार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सोने – चांदी के जेवर का व्यवसाय करता है ।तथा मस्तुरी व पचपेढी थाना क्षेत्र के गांव के साप्ताहिक बाजार में सोने व चांदी के अभूषण का व्यवसाय करता है कल वह ग्राम ओखर के साप्ताहिक बाजार में व्यवसाय कर शाम को अपने साथी मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने के आभूषण व बिक्री रकम लेकर अपनी मोटर – सायकल प्लेटिना में वापस टिकारी आ रहा था कि भगवानपाली नहर के पास नेवारी निवासी दीपक सिंह तथा समीर सिंह मुझे रोके मेरे रुकते ही समीर सिंह अपने हाथ में छिपा रखे लाठी से मेरे हाथ पर जोर से वार किया जिस कारण मैं असंतुलित तथा मैं और मनीराम साहू सड़क पर गिर पड़े साथ ही सोने और चांदी के आभूषण से भरे दोनो बैग भी सड़क पर गिर गये जिसे लेकर दीपक सिंह तथा समीर सिंह अपने बिना नंबर के बाईक में लूट कर हम दोनो को चाकू दिखाते भाग निकले हम दोनो ने शोर मचाकर रास्ते से गुजरने वालो को लूट की घटना के संबंध में बताये साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दिये । सूचना मिलते ही लूट जैसे गंभीर घटना के संबंध में नस्तुरी एवं मल्हार पुलिस द्वारा तत्काल ही पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षीका महोदय सरकंडा श्रीमती निमिषा पाण्डेय को अवगत कराकर आवश्यक दिशा – निर्देश कर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही शुरू की गयी इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर मल्हार चौकी से दो आरक्षक शिवधन बंजारे एवं सद्दाम पाटले को आरोपियो का पीछा करने हेतू रवाना किया गया था जो कि ग्रामीणो की सहायता से घटना के एक आरोपी दीपक सिंह पिता उदय सिंह को ग्राम बिनैका के पास खेत में आभूषण से भरे हुये बैग के साथ हिरासत में लिये तथा मौके पर थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह व चौकी प्रभारी मल्हार दिनेश तिवारी पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह व आस – पास के ग्रामीणो से दूसरे आरोपी समीर सिंह के संबंध में पूछताछ किये जो ग्रामीणो ने अंधेरे का फायदा उठाकर आभूषण से भरे हुये बैग के साथ भाग निकला बताया । दूसरे आरोपी व आभूषण से भरे बैग की तलाश पुलिस टीन द्वारा आस – पास के क्षेत्रो में देर रात तक की गयी परंतु अंधेरा होने के कारण आरोपी व बैग नहीं मिल सका इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी समीर सिंह के घर में रेड कार्यवाही की गयी जो घर के पीछे खेत में छिपा हुआ ५ जिसके पास से लूटे हुये आभूषण से भरा दूसरा बैग बरामद हुआ साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर – सायकल , चाकू एवं डंडा भी पुलिस टीम ने जप्त किया इस प्रकरण में 17 लाख रूपये से अधिक के आभूषण की लूट हुई थी जिसे मस्तुरी व मल्हार पुलिस टीम ने शत् प्रतिशत बरामद किया साथ ही घटना के दोनो आरोपी को भी गिरफ्तार किया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह , चौकी प्रभारी मल्हार दिनेश तिवारी के नेतृत्व में सउनि . हेमसागर पटेल , प्र.आर. अशोक नामदेव , आर . शिवधन बंजारे , सद्दाम पाटले , नमित सोनी , राजकुमार पाटले , कमलेश शर्मा , अफाक , दीपक साहू , प्रेम शंकर बंजारे , मुकेश राय , अजीत कांत , संतोष पाटले , बसंत मानिकपुरी , सुनील दिवाकर का सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट :- प्रकाश झा