मालगाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार – NewsKranti

मालगाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार

admin
By
admin
1 Min Read

बिलासपुर :- मस्तूरी मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूरी पर स्थित जयरामनगर रेलवे फाटक के पास सीपत थाना क्षेत्र के खड़ा धनिया निवासी देवी प्रसाद कश्यप बंद फाटक पर पैशन प्रो बाइक क्रमांक CG10 Y 2170 से रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा था।तभी अचानक मालगाड़ी आने के कारण बाइक सवार युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसमें उसकी बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं और सैकड़ों की संख्या में टुकड़े-टुकड़े होकर रेलवे लाइन पर बीछ गए हैं।

वही आनन-फानन में युवक ट्रेन को आते देखा तो बाइक को छोड़कर भाग निकला जिसकी वजह से उसकी जान बच गई लेकिन मोटरसाइकिल कई टुकड़ों में विभाजित हो गई। जिसके कारण जयराम नगर फाटक बंद रहा और यातायात घंटों तक प्रभावित रहा मौके पर मस्तूरी पुलिस 112 की मदद से पहुंचें। और जांच में जुटी।

रिपोर्ट :- प्रकाश झा

Share This Article