रायपुर :- रेलवे में ग्रुप-सी और डी की नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से करोड़ों स्र्पये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। यह गिरोह अब तक 50 से अधिक युवाओं को अपना शिकार बना चुका है। गिरोह ने हर युवक से चार-चार लाख स्र्पये वसूले हैं।
रायपुर आरपीएफ आइजी एएन सिन्हा के निर्देशन में इंटेलिजेंस टीम ने मंगलवार को राजधानी के चंगोराभाटा के एक मकान में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। डीडी नगर थाना में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
आरपीएफ की विशेष खुफिया शाखा टीम को सूचना मिली थी कि रायपुर में एक गिरोह बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने चंगोराभाटा स्थित मकान में दबिश देकर तीन आरोपितों को रंगेहाथ पकड़ा। यहां तीनों आरोपी तीन पीड़ित युवकों के साथ नौकरी के नाम पर लेन-देन कर रहे थे। टीम ने कृष्ण कुमार साहू, संतोष कुमार पाल और लुवेस कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि वे रेलवे में ग्रुप सी और डी में विभिन्न् पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं और इसके एवज में प्रत्येक युवक से तीन से चार लाख रुपये लेते हैं। मुख्य आरोपित कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि अब तक 50 से ज्यादा युवाओं को झांसे में लेकर एक करोड़ रुपये से अधिक रुपये ऐंठ चुके हैं।
रिपोर्ट : प्रकाश झा