बिलासपुर। बिलासपुर रायपुर रोड में तिफरा स्थित गुंबर पेट्रोल पंप से बीती रात को 11 बजे नकली पिस्तौल अड़ाकर ₹4000 लूटने वाले दोनों आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। इस बाबत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को 11 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लोग तिफरा के गुंबर पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां उन्होंने पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों से ₹200 का बिल मांगा।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी उन्हें बिल बना कर दे ही रहे थे कि मोटरसाइकिल पर सवार दूसरे शख्स ने नीचे उतर कर कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी और गल्ले में रखे ₹4000 लूट लिए। पेट्रोल पंप पर तैनात सूरजभान केवट यह वारदात देख जोर जोर से चिल्लाने और हल्ला करने लगा। जिससे घबराकर आरोपी का साथी मोटरसाइकिल सहित मौके से भाग गया जबकि बाकी कर्मचारियों ने पिस्तौल समेत ₹4000 लूटने वाले आरोपी को पकडकर पेट्रोल पंप के पास ही चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों के हवाले कर दिया। पुलिस से पूछताछ में आरोपी नरेश पांडे पिता राम नारायण पांडे ने बताया कि वारदात में शामिल उसके दूसरे साथी का नाम सोनू यादव उर्फ ईश्वर यादव है।
उसने पुलिस को यह भी बताया कि जिस पिस्तौल से धमका कर उसके द्वारा लूट की वारदात की गई है वह पिस्तौल नकली है। पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में लेकर उसके साथी सोनू यादव उर्फ ईश्वर यादव की तलाश में अपनी उर्जा झोंक दी। और आज उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता भी मिल गई। पुलिस के द्वारा इस मामले में आरोपियों द्वारा लूटी गई रकम ₹4000 के साथ ही लूट की वारदात में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली गई है।
रिपोर्ट : प्रकाश झा