डाॅक्टर से लें मिस्ड काॅल कर के नि:शुल्क सलाह – डीएम – NewsKranti

डाॅक्टर से लें मिस्ड काॅल कर के नि:शुल्क सलाह – डीएम

admin
By
admin
2 Min Read

देवरिया/कोविड – 19 महामारी व उससे उत्पन्न सामान्य बीमारियों के रोकथाम तथा उपचार हेतु जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देशन में टेलीमेडिसीन की सुविधा मिस्डकॉल 9667308777 पर जनसामान्य को उपलब्ध कराये जाने की एक अनोखी पहल की गई है . इस । टेलीमेडिसीन की पहल में इन्डियन मेडिकल एशोसियशन देवरिया के पदाधिकारियों व विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं भी दी जायेगी . इसके साथ ही मेडिकल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड भी इस व्यवस्था के तहत अपनी व्यापक सेवाएं देगी . इसके लिए मरीज व सम्बन्धित व्यक्ति को इस नम्बर पर केवल मिस्ड काल करना होगा , मिस्ड काल के उपरान्त 10 से 15 मिनट के अन्दर सम्बन्धित रोगी व व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर आवश्यकतानुसार व विधावार विशेषज्ञों के परामर्श निःशुल्क तौर पर अविलम्ब उपलब्ध कराया जायेगा . वीडियोकालिंग के माध्यम से भी इसका लाभ लिया जा सकता है इसके लिए आवश्यक है कि रोगी अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे सम्पर्क नम्बर , आधार कार्ड नम्बर , पुराने पर्चे आदि की जानकारी अपने साथ रखें , इस दौरान यदि रोगी किसी गम्भीर समस्या से ग्रसित है तो विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा खास स्वास्थ्य समस्या की पहचान कर आवश्यक स्वास्थ्य इकाई को संदर्भित करने का सलाह भी दिया जायेगा इसका लाभ यह होगा कि मरीज को अपने स्वास्थ्य समस्या की गम्भीरता का अविलम्ब जानकारी हो जायेगी और समस्या बढ़ने पर समय रहते नियंत्रण लगेगा कम समय में उसे बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो जायेगी । इस पैनल में सम्मिलित विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं पूर्णतः सेवाभाव से देने हेतु तत्पर व संकल्पित है तथा इस अभिनव पहल के तहत आमजन को उनकी बीमारियों व स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने हेतु जिला।

रिपोर्ट दिनेश गुप्ता

Share This Article