कौशाम्बी :-डीएम कौशांबी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने मंगलवार को जिला अस्पताल मंझनपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर पहुंचकर वहां बनाये गए आइसोलेशन वार्ड एवं प्री-आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया तथा वार्ड में सुनिश्चित की गई व्यवस्थाओं को देखा.
उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैं
डीएम कौशाम्बी ने एक बेड से दूसरे बेड के बीच मानक के अनुसार दूरी बनाए रखने,आवश्यक दवाइयों तथा वहां पर तैनात किए गए चिकित्सकों की ड्यूटी चार्ट को भी देखा ।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आइसोलेशन वार्ड में आने जाने हेतु अलग से रास्ते की व्यवस्था कराए जाने के लिए कहा है
उन्होंने कहा कि अस्पताल के अन्य वार्डो से आइसोलेशन वार्ड बिल्कुन अलग रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दीपक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
- रिपोर्ट – श्रीकान्त यादव