कोरोना इफेक्ट: ONLINE हुआ निकाह, लाॅकडाउन के बाद होगी विदाई – NewsKranti

कोरोना इफेक्ट: ONLINE हुआ निकाह, लाॅकडाउन के बाद होगी विदाई

admin
By
admin
1 Min Read

एक ओर जहाँ जमाती जैसे जाहिलों की वजह से देश कोरोना के तीसरी स्टेज की दहलीज तक जा पहुॅचा है। वहीं समाज में ऐसे लोग भी है जो सरकार द्वारा जारी की गई सामाजिक दूरी की गाइडलाइन का पालन करने के लिए शादी के लिए भी इंतजार करने को तैयार है। वाकया मध्यप्रदेश के गुना जिले का है। जहां मुस्लिम जोड़े की शादी की टेक्नालाॅजी का तड़का लगाना पड़ा। लाॅकडाउन के कारण इस जोड़े ने आॅनलाइन निकाह कबूल किया।

शहर काजी नूर उल्लाह यूसुफ ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 16 अप्रैल को सामूहिक विवाह का अयोजन किया गया था, लेकिन लाॅकडाउन के चलते कार्यक्रम को भविष्य के लिए टालना पड़ा। इस स्थिति में एक जोड़े का रिश्ता टूटने तक की नौबत आ गयी। इसलिए उन जोड़ों का इस्लामिक रीति रिवाज के साथ वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए निकाय करवाया गया। शहरकाजी ने बताया कि निकाह करवा दिया गया है। विदाई लाॅकडाउन खत्म होने के बाद की जायेगी।

Share This Article