दिल वालों की दिल्ली अब अपराध वालों की दिल्ली बनती जा रही है। जहाँ दिल्ली में लाॅकडाउन के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है, उसी दिल्ली में बेखौफ हत्यारों ने 24 घंटे के अंदर 4 हत्याएं कर पूरी दिल्ली में सनसनी फैला दी। मर्डर का ताजा मामला दिल्ली के निजामुद्दीन से है। जहाँ दो नाबालिगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इससे पहले पटेल नगर में एक व्यक्ति द्वारा शराब पीने के विरोध करने के चलते उसका मर्डर कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक निजामुद्दीन के खुसरो नगर क्षेत्र में दो नाबालिगों की एक कुछ दिन पहले एक मृतक की मां के साथ बात विवाद हुआ था, तभी से उनके बीच रंजिश चल रही थी, इसी बीच आज मौका पाकर दोनों युवकों ने हसीन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में उपयोग चाकू सहित दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा पटेल नगर में एक युवक ने कुछ नशेड़ियों को अपनी छत पर शराब पीने से मना कर दिया था, इसी बात से नाराज नशेड़ियों ने युवक की हत्या कर दी। वहीं छावला में एक जमीनी विवाद के चलते बुर्जुग दंपत्ति की हत्या कर दी गई।