कोरोना का वायरस अब नीति आयोग में जगह बना चुका है। नीति भवन में आज एक कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद से पूरे भवन में सनसनी फैल गई। आयोग की इमारत को सील कर पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। नीति आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज आयोग की इमारत में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नीति आयोग स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार आवश्यक सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है और इमारत को दो दिनों के लिए सील कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीति आयोग में काम करने वाले एक निदेशक स्तर के अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों को स्वयं पृथक होकर रहने के लिए कह दिया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 3108 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 877 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 54 की मौत हो चुकी है।