मोरवा(बिहार):- ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर हलई पथ पर दर्जनिया पुल व पेट्रोल पंप के बीच अज्ञात अपराधियों ने निकसपुर पंचायत के वार्ड 8 निवासी ननकी राय का पुत्र व वार्ड 8 के वार्ड सदस्य संतोष कुमार राय (30) को गोली मारकर जख्मी कर दिया।गोली की आवाज पर ग्रामीण जुटे व जख्मी युवक को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया।हालात चिंताजनक देख स्थानीय चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए रेफर कर दिया।।स्थानीय लोगों के अनुसार वह हरपुर भिण्डी गांव की ओर से बाईक से आ रहा था।इस संबंध में ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने पूछने पर बताया कि जख्मी युवक के फर्द बयान के बाद अनुसंधान में घटना की सच्चाई सामने आएगी।
सिकन्दर हई कि रिपोर्ट
ताजपुर(बिहार)