भोपाल(उज्जैन)। मंगलवार को ही शिवराज सरकार अपना मंत्रिमंडल का गठन कर सकती है। 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान की शपथ लेने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही मैं अपने मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते यह जल्दी संभव नहीं हो पाया लेकिन पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल गठन होगा इस बीच यह खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है कि प्रदेश सरकार कल ही मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं। हालांकि यहां मंत्रीमंडल छोटा हो सकता है, इस गठन में केवल 5 से 6 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। यद्यपि राजभवन ने शपथ समारोह के खबर पुष्टि नहीं की है।
सूत्रों के हवाले से मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों में पूर्व विधायकों में तुलसी सिलावट, गोविन्द राजपूत और प्रधुम्न सिंह तोमर, जो कि पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं वे भी शपथ ले सकते हैं, इनके अलावा गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और भूपेन्द्र सिंह का नाम भी संभावित मंत्रियों में बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायक बिसाहूलाल सिंह का भी शपथ ले सकते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान का यह छोटा मंत्रिमंडल होगा।
रिपोर्ट :- आसिफ खान