कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार को कोरोना से लड़ने और उससे जीतने के सुझाव दिये है। आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि लाॅकडाउन के माध्यम से कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है लेकिन उस पर जीत नहीं हासिल की जा सकती। कोरोना को हराने के लिए मेडिकल सुविधाएं बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करना ही उपाय है। राहुल ने सबको मिलकर कोरोना को हराने का आग्रह करते हुए कहा कि यदि कोरोना से लड़ने के यही उपाय नहीं किये गये तो लाॅकडाउन हटाने के बाद भी लोगों को घरों पर ही रहने की मजबूरी होगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर भी रणनीतिक तैयारी करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि देश 22 मार्च से लाॅकडाउन से गुजर रहा है। ऐसे में लगभग सभी उद्योग धंधे बंद पड़े है। जिससे देश की आर्थिक विकास का पहिया लगभग थम सा गया है। अभी देश मे कोरोना के कुल 12800 मामले है, जिसमें से 427 की मौत हो चुकी है, जबकि 1582 मरीजो ंका सफल इलाज किया जा चुका है।