प्रशासन ने खोला शुक्लागंज गंगा पुल – NewsKranti

प्रशासन ने खोला शुक्लागंज गंगा पुल

admin
By
admin
1 Min Read

उन्नाव:- शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र मे स्थित महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाला गंगा पुल को लॉक डॉन के चलते पूरी तरह बन्द कर दिया गया था लेकिन बीती रात दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिए कानपुर जाने से रोके जाने पर एक व्यक्ति की हुई थी मौत गंगा पुल सील होने के कारण मरीज समय से नही पहुंच पा रहे अस्पताल पीड़ित का कहना है की जिस पर बीतती है वही समझ सकता है अभी पूर्व की घटना के बाद भी नहीं जागा जिला प्रशासन नगरवासियों का आरोप है कि गंगाघाट कोतवाली के हैं अलग नियम हॉटस्पॉट समाप्त होने के बाद भी नहीं खोला गया था गंगापुल  जिला प्रशासन की घोर लापरवाही आई सामने इसमें गंगाघाट कोतवाली की भूमिका भी है संदिग्ध जिलाधिकारी उन्नाव रविन्द्र कुमार ने शोक व्यक्त किया लापरवाह के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश घटना के बाद नया- पुराना दोनों गंगापुल खोले गए।

रिपोर्ट :- श्री नरायन शुक्ला (पंकज)

Share This Article