फतेहपुर :- जनपद के अमौली विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्रों में जर्जर तारों पर दौड़ती बिजली एक अनहोनी को दावत दे रही है| वर्षों पुराने बिजली के पोल एवं जर्जर तारों के सहारे सप्लाई चल रही है| जैसे ही तेज हवाएं चलती हैं बिजली के तार टूटकर जमीन को छू लेते हैं| विभाग इस पर जरा भी नजरें नहीं डाल रहा है जबकि अमौली क्षेत्र के कहिजरा केवटरा अहिरनपुर भरसा जारा बुढवां आजमपुर गढवा आदि गांव की आपूर्ति वाले तार बहुत ही जर्जर हैं| ग्राम पंचायत भरसा निवासी शुभम भारती ने बताया कि इस पर अनदेखी करने पर कोई ना कोई निश्चित तौर पर लापरवाही का शिकार होगा और अनहोनी हो सकती है|
रिपोर्ट :- शोभित शुक्ला
