जौनपुर के लिए राहत की खबर – NewsKranti

जौनपुर के लिए राहत की खबर

admin
By
admin
1 Min Read

जौनपुर। जिले के लोगो के लिए कोरोना वायरस को लेकर राहत देने वाली खबर है आज  30 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें सभी नेगेटिव है।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जनपद में 61 नए सैंपल लिए गए हैं इन्हें मिलाकर आज तक 2284 सैंपल लिए जा चुके हैं ,जिनमें से 1478की रिपोर्ट आई है 806 की रिपोर्ट आनी बाकी है।  अब तक 30 पाज़िटिव केश आए  गये हैं।जिसमें 8 ठीक हो करके घर चले गए हैं, नाथूपुरपुर के प्रदीप गौतम की मौत  हो चुकी है और  21 का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Share This Article