पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर किया चालान मचा हड़कम्प – NewsKranti

पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर किया चालान मचा हड़कम्प

admin
By
admin
1 Min Read

खेतासराय ;जौनपुर :- मंगलवार को क्षेत्र के एक युवक द्वारा फ़ेसबुक पर एक समुदाय के धार्मिक स्थल के प्रति आपत्तिजनक  पोस्ट डालने पर  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक का चालान कर दिया ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के म्हरौड़ा गावं निवासी एक युवक द्वारा विकास महाकाल के नाम से बनी फ़ेसबुक आईडी से एक धर्म के पवित्र स्थल के ऊपर असभ्य पोस्ट डाल दिया ।जानकारी होने पर मदरसा एजाजुल उलूम के प्रबंधक सैयद ताहिर नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद समाजसेवी असलम खान सभासद मोहम्मद इलियास मोनू सलीम अहमद सब्बू ने थाने जा कर आरोपी युवक के खिलाफ कारवाई की मांग किया ।बाद में सैयद ताहिर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक विकास महाकाल के विरुद्ध  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 67 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज  कर लिया ।
बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शान्ति भंग की आशंका में धारा 151 में चालान कर दिया ।

Share This Article