लॉक डाउन में दुकानदारों का काफी नुकसान होता नजर आ रहा है। – NewsKranti

लॉक डाउन में दुकानदारों का काफी नुकसान होता नजर आ रहा है।

admin
By
admin
2 Min Read

हापुड़ :- दुकानदार सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घरों में कैद हैं लेकिन जब अपनी दुकानों की सफाई करने के लिए दुकानदार अपनी दुकानों पर पहुंचे तो दुकानदारों का काफी नुकसान देखने को मिला।

दुकान बंद रहने की वजह से बर्तन की दुकान मैं लगे लकड़ी के फर्नीचर में दीमक लग गई वहीं दूसरी तरफ जूते चप्पल की दुकानों में चूहों ने काफी नुकसान कर दिया इतना ही नहीं दुकान बंद रहने की वजह से चूहों ने दुकान में जबरजस्त तांडव मचाया जूतों के डब्बे तो काट ही दिए लेकिन जूतों को भी नहीं बख्शा जूते भी काट डाले।

वहीं तीसरी तरफ हलवाईयों की दुकान बंद होने से काफी मात्रा में मावा रसगुल्ले बर्फी सहित कई प्रकार के मीठे भी दुकान बंद रहने की वजह से खराब हो गए दुकानदारों ने बताया हम सरकार के दिए गए निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं लेकिन हमारी दुकान बंद होने की वजह से लाखों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है फिलहाल दुकानदार चिंतित होते हुए नजर आ रहे हैं पिलखुवा गांधी बाजार का मामला

- Advertisement -

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article