मसौली(बाराबंकी)। कस्बा मसौली के बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक जावी किदवई ने सोमवार को दर्जनों लोगों के साथ सेवा भाव को लेकर अहमदपुर टोल प्लाजा पर आवागमन करने वाले प्रवासी मजदूर एवं राहगीरों को पानी,नमकीन और बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
कोरोना महामारी को लेकर सड़कों पर आवागमन करने वाले प्रवासी मजदूर एवं राहगीरों को बायू हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक एवं समाज सेवी जावी किदवई ने सुबह से ही अपने दर्जनों साथियों के साथ अहमदपुर टोल प्लाजा पर पहुंच कर ईद पर्व पर देश के हित को ध्यान में रखते हुए प्रवाशी एवं असहायों मजदूरों को बिस्कुट, दालमोट, पानी आदि सील बन्द सामग्री सामग्री का वितरण किया गया।
हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।इस मौके पर अयाज अहमद, हुरैरा अहमद,नबील अहमद, हुसैन,शदाम,शादाब सहित कई लोग मौजूद थे
