चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर – NewsKranti

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

admin
By
admin
2 Min Read

हापुड़ :- चप्पे-चप्पे पर सिंभावली पुलिस की पैनी नजर -ड्रोन कैमरा बनकर सोशल डिस्टेंस का पालन करा रही है सिंभावली पुलिस -सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्यवाही
जनपद हापुड़ चप्पे-चप्पे पर सिंभावली पुलिस की पैनी नजर -ड्रोन कैमरा बनकर सोशल डिस्टेंस का पालन करा रही है सिंभावली पुलिस -सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर तत्काल कार्यवाही भयंकर महामारी के चलते केंद्र सरकार ने किया हुआ हैं लॉक डाउन , जिसके अंदर बताया गया है कि जो सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हुई है तथा जिलाधिकारी के के आदेश अनुसार जो समय काल मार्केट का बढ़ाया गया है उसके उद्देश्य से बाजार के अंदर उमड़ रही है भीड़ जिसको देखते हुए सिंभावली पुलिस ने कसी कमर बनी ड्रोन कैमरा चप्पे-चप्पे पर नजर दे रही है सख्त हिदायत , सिंभावली पुलिस की अपील सोशल डिस्टेंस का करें पालन हो सकता है खतरा अगर कोई भी दुकानदार आदेश का पालन नहीं करेगा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी सिंभावली पुलिस क्षेत्र के सभी मार्केट के अंदर कर रही है फ्लैग मार्च समय काल मार्केट का बनने के बाद सिंभावली पुलिस चप्पे-चप्पे पर सख्त नजर, थाना सिंभावली के कार्यवाहक थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया की जो भी दुकानदार सोशल डिस्पेंस का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा हम सभी को यह जंग जीतनी होगी सभी लोग मास्क इस्तेमाल करें , अगर जरूरी कार्य हैं तो घर से सैनिटाइजर- होकर निकले तथा अपने चेहरे पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें, सबसे बड़ी बात सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article