भूसे के बोंगे और बिटौड़े मैं आग लगने से मचा हड़कंप – NewsKranti

भूसे के बोंगे और बिटौड़े मैं आग लगने से मचा हड़कंप

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता मैं भूसे के बोंगे और बिटौड़े मैं आग लगने से मचा हड़कंप।

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को तेज धुआं और ऊंची ऊंची आग की लपटें जलती हुई दिखाई दी काफी संख्या में एकत्रित होकर गांव वाले बिटौड़े की तरफ दौड़े।

ग्रामीणों ने की 112 नंबर पर कॉल सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 नंबर और आग ब्रिगेड की गाड़ी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू लेकिन एक ही परिवार के दो बोंगे और एक बिटोरा जलकर हुए राख।

- Advertisement -

गनीमत रही टाइम रहते समय पर 112 नंबर पुलिस और आग ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई वरना ग्रामीणों को झेलना पड़ सकता था बड़ा नुकसान अज्ञात कारणों के चलते लगी आग ग्रामीणों की सालों की मेहनत हुई जलकर राख महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article