जनपद में 2 और पॉजिटीव केस आये सामने – NewsKranti

जनपद में 2 और पॉजिटीव केस आये सामने

admin
By
admin
1 Min Read

इटावा :- सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया 2 और कोरोना पॉजिटीव केस आये सामने। कोतवाली इलाके के बराही टोला में एक पॉजिटीव आया सामने और सैफई के खरदुली में एक केस पॉजिटीव आया। पॉजिटीव केस में 16 साल की बच्ची शामिल। दोनो इलाको में नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने अपील की है कि अब ये संक्रमण हर उम्र के लोगो को अपनी चपेट में ले रहा है इस लिये और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कृपया लॉक डाउन का पालन करे और सुरक्षित रहे।

  • रिपोर्ट :- शिवम दुवे
Share This Article