सड़क पर उतरा प्रशासन, फ्लैग मार्च करके लोगों को किया जागरूक – NewsKranti

सड़क पर उतरा प्रशासन, फ्लैग मार्च करके लोगों को किया जागरूक

admin
By
admin
1 Min Read

अलीगढ़ :- पूरा देश कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ रहा है। इस महामारी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को घरों से बाहर न निकलने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह कोतवाली-  (कोतवाली-मडराक, जनपद-अलीगढ़) के नेतृत्व में रविवार को  भारी संख्या में पुलिस के साथ मडराक क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुलिस ने लोगों को अपने घरों में रहने एवं शारीरिक दूरी बनाने का आह्वान किया गया। कहा कि अनावश्यक सड़कों पर न घूमे अपने साथ दूसरों को न लेकर चलें। यदि जरूरी काम से घर से बाहर निकलना है तो हाथों को सैनिटाइज एवं मास्क लगाकर निकले। उसके बाद जब आप बाहर से जाए तो हाथों को साबुन से धोकर सैनेटाइज करें। इसके बाद ही घर के अंदर प्रवेश करें, ताकि इस वैश्विक महामारी से आप और आपका परिवार बचा रहे। इस अवसर पर कोतवाल सुरेश चंद्र, S.I. नरेंद्र सिंह,S.I. रामविदेश,  कॉन्स्टेबल के. के. शर्मा समेत आदि पुलिस के लोग साथ-साथ चल रहे थे।

  • रिपोर्ट :- हिमांशु कुशवाह
Share This Article