अलीगढ़ :- कोतवाली मडराक जनपद अलीगढ़ पुलिस ने मारपीट व झगडो के मामले मे 3 लोगो को धारा 151 मे चालान कर जेल भेज दिया
जानकारी के मुताबित कोतवाली मडराक के पालिरजापुर के(1) दिलशाद पुत्र सुखवीर (2) इमरान पुत्र अलिमुहम्मद (3) आजाद पुत्र अली मोहम्मद
3 लोगो को धारा 151 मे चालान कर जेल भेज दिया
थानाध्यक्ष राजीव कुमार जी(कोतवाली-मडराक) ने लोगों से कहा कि सारा देश मे कोरोना की महामारी से पीड़ित है इस समय संत जनता अपने हित मे घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन कर कोरोना को मात देने की पुरजोर कोशिश मे सभी डाक्टर एवं कोरोना योध्दा तथा पुलिस कर्मी रात दिन समस्त जनता को जागरूक कर रहे है फिर भी कुछ असमाजिक तत्व इस गंभीर समस्या के दौरान भी समाज के बतारण को आपस में लडाई झगडा कर निद्नीय कार्य कर आशांति का माहौल पद करते है
रिपोर्ट हिमांशु कुशवाह