शाजापुर (मध्यप्रदेश):- कालापीपल के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल में जीवन अमृत योजना के अंतर्गत शासकीय आयुर्वेद औषधालय के द्वारा रोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेद औषधालय की कम्पाउन्डर प्रविणा तिवारी एवं हरिराम पुष्पाकर के द्वारा गांव में आंगनवाड़ी केन्द्रों के वार्ड के अनुसार घर घर जाकर त्रिकुटा काढ़ा चुर्ण एवं संशमानी वटी व अंणु तेल का वितरण कर दवाई का सेवन करने की विधि भी बताई
साथ ही ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव एवं सावधानी बरतने की समझाइश के अपने हाथों को तीस सेकंड तक साबुन से धोएं एवं शासन के आदेशों का पालन करने की सलाह दी।
इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आशा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले घरो में दवाई वितरण करवाने मे कम्पाउन्डर प्रविणा तिवारी का सहयोग किया।।
रिपोर्ट राजू मालवीय