कुंभराज(मध्यप्रदेश ):- आज जमीयत उलमा ए हिंद जिला गुना की कुंभराज यूनिट ने गरीब मिस्कीन लोगों को ईद की किट वितरण की,जिसमें गुना जिला के अध्यक्ष जनाब काजी मोहम्मद अनीस रहमानी साहब और कुंभराज जमीयत कमेटी के अध्यक्ष इदरीस मंसूरी एवं उपाध्यक्ष साजिद खान पठान (अंजुमन इसलाम कमेटी सदर )और जमीयत की पूरी टीम की जानिब से इस खिदमत को अंजाम दिया गया,किट के अंदर 10 किलो आटा, 3 किलो शकर, 2 किलो तेल, 1 किलो दाल तुअर मसूर, 1 किलो नमक, 250 ग्राम चायपत्ती, 200 ग्राम मिर्ची, 200 ग्राम धनिया, 500 सैमाई, 50 ग्राम किशमिश
रिपोर्ट :- इदरीस मंसूरी