रायसेन :- जिला मुख्यालय पर बर्षो से व्यप्त अतिक्रमण से आखिर कर नगर वासियो को मुक्ति मिल ही गई जब प्रशासन का अतिक्रमण अमल अपनी लंबी नींद से जाग गया,प्रशासन, नगर पालिका पुलिसबल की भारी उपस्थिति के बीच पुराने सी एस बंगले के पीछे से लेकर इंडियन चौराहा उद्योग विभाग परिसर अतिक्रमण के चंगुल से मुक्त कराया गया!शहर के सांची रोड स्थित सब्जी विक्रेताओ को सुबह जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते पुराने सी एस बंगले के पीछे से शुक्रवार को हटा दिया गया!इस दौरान सब्जी व्यावसायियों के बीच अन्य स्थान को लेकर कहा सुनी भी हुयी,जिसमे अधिकारियों की समझाइश देने की जरुरत पड़ी,अभियान के चलते इंडियन चौराहा उद्योग विभाग परिसर के समीप लगा अतिक्रमण हटाया गया,जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने से पन्द्रह दिन पहले प्रशासन के आदेश पर नपा परिषद ने इन लघु व्यावसायियो को नोटिस जारी किए गए थे!ये लघु व्यावसायायी लाकडाउन के चलते अपना सामान नही हटा पाए थे!आज नगर पालिका ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे कारबाई की ,इस दौरान जेसीबी मशीन भी सहयोग करती रही!अतिक्रमण हटाने के समय पुलिस अधिकारी मोनिका शुक्ला एस डी एम मिशासिंह तहसीलदार अजय प्रताप सिंह एस डी ओ पी कृष्णपाल सिंह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया शहर कोतवाली निरीक्षक जगदीशसिंह सिद्दू सहित नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस बल बड़ी संख्या के साथ मौजूद रहे बता दे कि अतिक्रमण को लेकर पहले भी कई नाकाम प्रयास प्रशासन द्वारा किये तो गए थे परंतु राजनीतिक दबाब व भ्रष्टा अधिकारियों के निजी स्वार्थ के चलते शहर अतिक्रमण से मुक्त नही हो पाया था वर्तमान में कुशल प्रशानिक नेतृत्व के चलते शहर के कुछ मुख्य स्थान अतिक्रमण मुक्त हो पाय है जहाँ पर गरीब लोगों द्वारा अपने घर चलने हेतु सब्जी फल के ठेले लगाए गए थे पर जब बात ऊँची पहुच ओर आर्थिक,राजनीतिक रूप से शक्तिशाली लोगो द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की अति है तो यही कुशल प्रशासन के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर देता है।
रिपोर्टर- राकेश मालवीय