रायसेन(मध्य प्रदेश) :- श्री छीन धाम हनुमान मंदिर के पट पूर्णता बंद होने के कारण श्रद्धालुओं काफी परेशानी हो रही है कई श्रद्धालु बाहर से हीअपनी मन्नतो के कारण हनुमान दादा का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं इस कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के कहे अनुसार समस्त धार्मिक मंदिर बंद होने के कारण छीन धाम भी पूर्णता बंद है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि लॉक डाउन खुलने के बाद ही छीन धाम के दर्शन प्राप्त कर सकेंगे।
समस्त धार्मिक में प्रेमी बंधुओं से निवेदन है कि इस कोरोना महावारी संकट में सहयोग प्रदान करें मंदिर खुलने के उपरांत आए अकारण परेशान ना हो।
रिपोर्टर-: राकेश मालवीय