रायसेन:- जिले भर में चना खरीदी के कई केंद्र बनाए गए हैं। पर खरीदी केंद्र से कई चने से भरी ट्रालियां सर्वेयर सर्वेयर द्वारा रिजेक्ट कर दी जा रही है। इसमें जो लोग यदि पैसे दे देते हैं तो उनका चना आसानी से तुल जाता है।
रायसेन। जिला मुख्यालय पर चना खरीदी केंद्रों पर आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। दरअसल नाफेड के सर्वेयर द्वारा किसानों के चना रिजल्ट कर दिया जा रहा है। हालात यह है कि 10 ट्राली आने पर एक ही ट्राली पास की जा रही है। इसे लेकर किसानों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं पता चला है कि इस बार राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 0% पर ही चना की खरीदी की जाएगी। चने में तेबड़ा के दाना आने पर तुरंत रिजल्ट कर दिया जाएगा। पर अक्सर ऐसा होता है कि कहीं ना कहीं तेवड़ा तो आता ही है। अब ऐसी स्थिति में किसानों की स्थिति क्या होगी यह विचारणीय पहलू है। पता चला है कि रायसेन जिले के गैरतगंज में तीन केंद्रों पर और रायसेन में दो स्थानों पर चने की खरीदी की जा रही है पर जहां बिना पैसे लिए समर्थन मूल्य पर चने की तुलाई नहीं हो पा रही है। बड़ी संख्या में किसानों का विवाद देखने में आ रहा है। पिछले दिनों गैरतगंज तहसील के ग्राम पंचायत आमखेड़ा के पास साइलो केंद्र पर किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हंगामा हो गया था। जिसे बाद में समझाइश देकर शांत किया गया। बता दें कि इस केंद्र पर ₹200 रुपए प्रति कुंटल तुलाई तैनात कर्मचारी ले रहे हैं। यदि किसान ₹200 रुपए प्रति कुंटल की राशि नहीं देते हैं तो उनका चना रिजेक्ट कर दिया जाता है। सर्वेयर बिना पैसे लेनदेन के कोई भी काम करने को तैयार नहीं है। आमखेड़ा के किसान सुभाष शर्मा बताते हैं कि यह स्थिति पिछले 8 दिनों से देखने को मिली है। यहां तक कि दिन ही नहीं रात में भी तुलाई चल रही है। कल तो हद हो गई शाम को तहसीलदार को स्वयं साइलो केंद्र पर मौजूद रहना पड़ा। यहां के समर्थन मूल्य केंद्र प्रभारी मनोज दुबे ने बताया कि चने की खरीदी नाफेड द्वारा की जा रही है और देखरेख का काम नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा किया जा रहा है यह गलत है कि हमारे केंद्र पर पैसे लिए जाते हैं शासन के ही ऐसे निर्देश है कि चने में एक भी दाना तेवड़ा का नहीं आना चाहिए। इसलिए सर्वेयर शक्ति दिखा रहे हैं इसमें हमारी कोई गलती नहीं है श्री दुबे ने बताया कि गैरतगंज में तीन स्थानों पर चने की खरीदी की जा रही है।
इधर रायसेन में बम्हौरी (पठारी) वेयर हाऊस पर किसान तुलाई को लेकर परेशान हो रहे हैं। किसानों के हाल जानने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है। तुलाई केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों के चने की तुलाई मे आनाकानी की जा रही है। जो लोग पैसे दे देते हैं उनकी तुलाई आसानी से हो रही है। पता चला है कि लगभग 30 ट्रालियों के किसान वायर हाऊस पर चने से भरी ट्रालीओं के साथ खड़े हुए है। लेकिन नही तोला जा रहा चना।
रिपोर्टर राकेश मालवीय