कानपुर। पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखने वाला भारतीय शास्त्रीय संगीत के सुर आज कानपुर में अपनी मधुरता बिखेरेंगे। प्रसिद्ध बांसुरी वादक स्व. अशोक कुमार तिवारी की स्मृति में आज पहली बार शहर में नाद ब्रहृम संगीत अकादमी एवं सौरभ तिवारी द्वारा शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मर्चेंट चेंबर हाॅल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में बनारस, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर के कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा।
इन संगीतज्ञों से मंत्रमुग्ध होगे श्रोता
- पंडित पूरन महाराज, वाराणसी – तबला वादन
- कु. अवन्तिका महाराज, वाराणसी – तबला वादन
- विदुषी पद्मा चक्रवर्ती, दिल्ली – गायन
- पं. धर्मनाथ मिश्र, लखनऊ – हारमोनियम
- डा. ए सी पाण्डेय, कानपुर – बांसुरी
- डा. राजकुमार त्रिपाणी, कानपुर – ताल कचहरी
- डा. सुषमा बाजपेई, कानपुर – गायन
- डा. देवानन्द पाठक, कानपुर – वाॅयलिन
मुख्य अतिथि के तौर पर आयेंगी आईएएस सौम्या पांडेय
शहर में आयोजित होने वाले संगीत के कार्यक्रम में शहरवासी देश की असली संगीत कला से रूबरू हो सकेंगे। एक ओर जहाँ आज के संगीत में कानफोडू म्यूजिक के साथ भद्दे एवं दोअर्थी शब्दों का प्रयोग किया जाता है, वहीं शास्त्रीय संगीत एक ऐसा संगीत है, जिसे कोई भी सुन कर सूकून पा सकता है।
आज आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आईएएस सौम्या पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगी। वहीं आईएएस शत्रोहन वैश्य भी वरिष्ण अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।