युक्रेन का बड़ा दावा, युक्रेनी सेना ने रूस के 92 क्षेत्रों पर किया कब्जा

करीब 2 साल से चल रहे रूस—युक्रेन युद्ध में युक्रेन ने पहली बाद जबरदस्त पलटवार कर रूस समेत पूरी दुनिया को चौका दिया है। युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 92 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है।

जेलेस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने 1,250 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा रूसी क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा “हमारे सुमी क्षेत्र के सामने रूसी सीमा क्षेत्र को रूसी सैन्य उपस्थिति से लगभग पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना कुर्स्क क्षेत्र के निर्दिष्ट क्षेत्रों में अपना सैन्य अभियान जारी रखे हुए है।

गौरतलब है कि यूक्रेन ने छह अगस्त को कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरू किया। यूक्रेनी सशस्त्र बलों के प्रमख ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने 15 अगस्त को दावा किया कि उनकी सेना ने इस क्षेत्र में 82 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है।

वहीं दूसरी तरफ युक्रेन ने डोनबास क्षेत्र में रूसी सेना के कब्जे की भी पुष्टि की है। साथ ही यूरोपियन देशों से लम्बी दूरी के ​हथियारों से हमला करने की अनुमति मांगी है।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...