बड़वानी :- के साईं मंदिर के समीप सुरेंद्र पाल सिंह ने फांसी लगा ली पड़ोसी मनोहर सिसोदिया ने बताया अपनी बीमारी से परेशान था। आज परिवार नागलवाड़ी गया था। इस दरमियान सुरेंद्र पाल ने फांसी लगा ली। पड़ोसियों के अनुसार बीमारी से काफी दिनों से परेशान थे। सुरेंद्र डीपो में पहले कार्य करते थे।
रिपोर्ट अमजद मंसूरी