रुपईडीहा(बहराईच):- नाबालिग बालिका से अश्लील हरकत करने के अभियोग में आरोपित फैयाज उर्फ ननकू पुत्र अनवर उर्फ मथुरा निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा को पुलिस ने 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया उक्त जानकारी देते हुए एस एच् ओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुंगरे पुत्र की चाततुर निवासी अंटहवा ने 14 अगस्त को उक्त फैयाज के विररूद्व अपनी पुत्री को छेड़ छाड़ करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी उन्होंने बताया कि अभियुक्त फैय्याज पटना कालोनी के पास एक चाय की दुकान पर बैठा होने की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व हेड कॉन्स्टेबल शुभाष यादव को इशे गिरफ्तार करने के लिए भेज दिया गया ।इशे गिरफ्तार कर भारतीय दंड विधान पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया
रिपोर्ट :-: रईस अहमद