सर्व हिंदू समाज के विरोध के बाद नगर पालिका ने लिया रावण दहन का निर्णय – NewsKranti

सर्व हिंदू समाज के विरोध के बाद नगर पालिका ने लिया रावण दहन का निर्णय

admin
By
admin
1 Min Read

झाबुआ :- झाबुआ सर्व हिंदू समाज के सदस्य आज नगर पालिका झाबुआ में दशहरे पर रावण दहन की परंपरा पर रावण दहन नहीं होने को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कुछ समय पहले परिषद ने रावण दहन नहीं करने का फैसला लिया था। जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश का माहौल है। संगठन का कहना था कि यदि 25 अक्टूबर विजयादशमी के दिन नगर पालिका झाबुआ द्वारा रावण दहन नहीं किया जाता है तो झाबुआ के समस्त हिंदू संगठन संयुक्त रुप से दशहरे के दिन नगर पालिका परिषद झाबुआ का सार्वजनिक रूप से रावण रूपी पुतला दहन करेंगे ज्ञापन का वाचन हिमांशु त्रिवेदी द्वारा किया गया ।
जिसके पश्चात नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया द्वारा घोषणा की गई की दशहरे पर जो रावण दहन की परंपरा चल रही है वह नियमित जारी रहेगी और इस दशहरे को भी रावण दहन करने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्ट : सलीम हुसैन

Share This Article