वायु की गुणवत्ता दिल्ली एनसीआर में बेहद खराब – NewsKranti

वायु की गुणवत्ता दिल्ली एनसीआर में बेहद खराब

admin
By
admin
2 Min Read

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रविवार को प्रदूषण बढ़ने से वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 244 पहुंच गया जो खराब श्रेणी में है।

गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के शहरों में भी वायु गुणवत्ता का स्तर औसतन 240 से अधिक रहा।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, सांस लेने में भी परेशानी

आज सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत के आसपास रही, जो धीमी हवा की गति के साथ प्रदूषक कणों के फैलाव को रोकती है। वातावरण में इन कणों के एक साथ जमा होने के कारण प्रदूषण अधिक हो जाता है।

मौसम विभाग के अनुसार दिन मेेें आसमान साफ ​​रहने के आसार है जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

दिल्ली में शनिवार शाम को वायु गुणवत्ता का स्तर औसत एक्यूआई 231 था। जबकि एनसीआर में कुछ स्थानों पर एक ही समय में 200 से भी कम था जो रविवार को बढ़ गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- बीते साल भारत में हर मिनट वायु प्रदूषण से हुईं 3 मौतें

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह कोहरे / धुंध छाए रहने के आसार है, दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 7 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

इन्पुट- यूनीवार्ता

Share This Article