अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ महिला इकाई ने की मातंगी धाम पर माता मोणेश्वरी देवी की महाआरती – NewsKranti

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ महिला इकाई ने की मातंगी धाम पर माता मोणेश्वरी देवी की महाआरती

admin
By
admin
3 Min Read

झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाका स्थित बालाजी धाम हनुमान टेकरी के समीप मातंगी धाम पर शारदेय नवरात्रि पर्व में मां मोड़ेेश्वरी देवी माता की प्रतिदिन सांध्यकाल महाआरती विभिन्न समाजों के द्वारा की जा रही है। सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं और समाजजनों द्वारा लाभ लेते हुए मां मोड़ेश्वरी देवी की महाआरती कर प्रसादी वितरण किया जा रहा है।
इस नवरात्र पर्व में बालाजी धाम पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न किये जा रहे हैं। प्रातःकाल बालाजी हनुमानजी का चमेली केे तेल सेे अभिषेक किया जाता है पश्चात् अन्य धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। मुख्य रूप से नवरात्रि मेें मातंगी धाम पर मां मोड़ेश्वरीदेवी माता का विशेष श्रृंगार कर प्रतिदिन शाम 7:30 बजे महाआरती की जाती है। जिसका लाभ प्रतिदिन अलग-अलग सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के साथ समाजजन ले रहे है।

इसी कड़ी में राजपूत समाजजनों ने सोशल डिस्टेनसिंग के साथ की महाआरती का लाभ लिया।
कोविड-19 के के ससंकट को देखते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की कई बहने उपस्थित उपस्थित नहीं हो पाने के कारण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष डॉ अर्चना राठौर सभी बहनों की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए माता मुंडेश्वरी देवी की आरती की तथा पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुये राजपूत समाज झाबुआ, ब्राह्मण समाज एवं अन्य समाजों की महिलाओं ने गरबा भी किया। जिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष डॉ अर्चना राठौर ने गरबे का आव्हान किया पश्चात उपस्थित अन्य बहनों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए माता रानी के समक्ष गरबा किया। मातंगी धाम मोणेश्वरी माता की महाआरती 5 जोड़ों के द्वारा विशेष रुप से आरती करवाई गई जिसमें राजपूत समाज की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिला इकाई ने जोड़े से आरती की । इस अवसर पर राजपूत समाज से नीरज सिंह राठौर, भेरूसिंह राठौर, विक्रमसिंह चौहान, नरेंद्रसिंह राठौर, महेंद्रसिंह गेहलोत, नरेन्द्रसिंह चौहान, विक्रम सिंह सांकला, भेरूसिंह सोलंकी, रविराजसिंह राठौर, बहादुरसिंह चौहान एवं महिलाओं में श्रीमती सुमित्रा सोलंकी, पिंकी चौहान, प्रिया राठौर , रंजीता सिंह, मधु राठौर, योगिता पंवार, आदि सहित ब्राह्मण समाज से सुधा त्रिवेदी, श्रीमती राकेश त्रिवेदी तथा समाज के अन्य लोगों ने उपस्थित रहकर माता रानी मोणेश्वरी देवी की महा आरती का लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्यों में राकेश त्रिवेदी, अमरीश त्रिवेदी, हेमेंन्द्र द्विवेदी, अजय रामावत, रवि द्विवेदी, पं प्रदीप भट्ट आदि भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

रिपोर्ट : सलीम हुसैन

- Advertisement -
Share This Article