बंगाल में अमित शाह का 'हुंकार': आनंदपुर अग्निकांड को बताया ममता सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा, 2026 चुनाव पर किया बड़ा दावा - NewsKranti

बंगाल में अमित शाह का ‘हुंकार’: आनंदपुर अग्निकांड को बताया ममता सरकार के भ्रष्टाचार का नतीजा, 2026 चुनाव पर किया बड़ा दावा

अमित शाह ने बंगाल के आनंदपुर अग्निकांड को साधारण हादसा नहीं बल्कि ममता सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम बताया। उन्होंने दावा किया कि 2026 में बीजेपी की सरकार बनते ही दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • अमित शाह ने आनंदपुर अग्निकांड को ममता सरकार के भ्रष्टाचार का परिणाम बताया।
  • अग्निकांड में 25 लोगों की मौत और 27 के लापता होने पर दुख व्यक्त किया।
  • फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी न होने पर राज्य सरकार की मंशा पर उठाए सवाल।
  • वंदे मातरम के मुद्दे पर ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया।
  • 2026 में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा।

उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर 24 परगना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर तीखा हमला बोला। शाह ने हाल ही में हुए आनंदपुर अग्निकांड को एक ‘मानव निर्मित त्रासदी’ करार देते हुए इसे भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण का सबसे घिनौना उदाहरण बताया।

“यह हादसा नहीं, हत्या है”: आनंदपुर अग्निकांड पर शाह का प्रहार

कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने आनंदपुर स्थित ‘वाहा मोमो’ फैक्ट्री में लगी भीषण आग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “आनंदपुर में लगी आग कोई साधारण दुर्घटना नहीं है। इसमें अब तक 25 मासूमों की जान जा चुकी है और दर्जनों लापता हैं। यह अग्निकांड ममता बनर्जी सरकार के भ्रष्टाचार और लापरवाही की कहानी कहता है।”

शाह ने सीधे तौर पर सवाल उठाया कि फैक्ट्री का मालिक किसकी शह पर अवैध रूप से काम कर रहा था? उन्होंने पूछा कि फैक्ट्री मालिक किसके निजी विमान से विदेश भाग गया और अब तक उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का संकल्प दोहराया।

- Advertisement -

वंदे मातरम और अस्मिता का अपमान

अमित शाह ने ममता सरकार को ‘तुष्टिकरण’ के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार पूरे देश में उत्सव मना रही है, लेकिन बंगाल में वोट बैंक की राजनीति के कारण इसका विरोध किया जा रहा है। शाह ने जोर देकर कहा कि वंदे मातरम का विरोध करना बंगाल की अस्मिता और देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।

2026 चुनाव पर बड़ा दावा: “बीजेपी को मिलेगा 50% से ज्यादा वोट”

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने आत्मविश्वास से भरा दावा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 में बंगाल से टीएमसी की विदाई तय है। शाह के मुताबिक, भाजपा इस बार 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने घोषणा की कि “अप्रैल 2026 के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही आनंदपुर अग्निकांड और भ्रष्टाचार के सभी आरोपियों को चुन-चुनकर जेल भेजा जाएगा।”

सिंडिकेट राज और घुसपैठ पर घेरा

ममता बनर्जी के मशहूर नारे “माँ, माटी, मानुष” पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज बंगाल में ये तीनों ही असुरक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के ‘सिंडिकेट राज’ ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। घुसपैठ के कारण बंगाल की जनसांख्यिकी बदल रही है और महिला सुरक्षा के मामले में राज्य की स्थिति बेहद चिंताजनक है।

Share This Article