कोरोना काल में देश और दुनिया में करीबन हर व्यक्ति उम्मीद की तलाश में है। वायरस के डर से घर में कैद लोगों के लिए छोटी छोटी बातें भी खुशियों का कारण बन सकती हैं। ऐसे में अपने पसंदीदा कलाकार अमिताभ की ओर से आयी दुआ इंसान के चेहरे पर मुस्कुराहट का कारण बन सकती है।
बच्चन अपनी कला और मूवीज़ के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के लिए भी जानें जाते हैं। अमिताभ ने कोरोना महामारी से बहादुरी से लड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करी है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी साझा की, जहां वह मास्क पहने दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर शेयर कर अमिताभ ने एक स्पेशल मैसेज भी दिया है। अमिताभ ने लिखा, “काम से छुट्टी, रोजाना की तरह एक लंबा दिन, सुरक्षित रहें, आप अकेले नहीं हैं। इस सब में हम एक साथ हैं और एक साथ लड़ने के लिए… लव यू ऑल।’’अमिताभ इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ‘झुंड’ और ‘चेहरे’ में भी नजर आने वाले हैं।