मेरठ में बीटेक छात्र को वैन ने टक्कर मार घसीटा, हालत गंभीर
मेरठ के गंगानगर में परीक्षा देकर लौट रहे बीटेक छात्र नमन मलिक की बाइक को ईको वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्र वैन के फ्रंट शीशे पर लटक गया और वैन उसे घसीटती रही। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गए।
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि चौराहा होने के बावजूद वैन और बाइक पूरी रफ्तार में थीं। वैन के ब्रेक लगने पर छात्र सड़क पर गिरा और खून से लथपथ हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे एप्सनोवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
छात्र के पिता मुकेश मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वैन में सवार सुशील और अमन (औरंगाबाद) की तलाश की जा रही है। एसएसपी के आदेश पर फोरेंसिक टीम और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे।
