बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने महिलाओं से की बत्तमीजी से बात – NewsKranti

बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने महिलाओं से की बत्तमीजी से बात

admin
By
admin
2 Min Read

मध्य प्रदेश (राजगढ़ ) माचलपुर नगर की बैंक ऑफ इंडिया में किसान बहुत परेशान हो रहे है शाशन के दुवारा आयी बीमा राशि को लेकर बैंक मैनेजर दुवार एक दिन में मात्र 15 य 20 टोकन ही किसानों को दिये जा रहे है जिससे किसान बेचारा सुबह से भूखा प्यास दूर दराज से आता है ओर टोकन फिर भी नही मिल पाते है जिससे बेचारे किसानो को काफी परेशानियों का सम्मना करना पड़ता है यही नही इस बैंक में पदस्थ मैनेजर का व्यवहार भी किसानों व बैंक में आने वाली महिलाओं के प्रति ठीक नही है क्योंकि माचलपुर समीप गांव की रजनी शर्मा ने बताया कि में दो दिनों से बैंक के चक्कर लगा रही हु लेकिन बैंक मैनेजर दुवारा मुझ से बत्तमीजी से बात की गई है

इनको महिलाओं से कैसे बात की जाना चाहिए यह तमीज भी नही है इस बात की शिकायत शाशन की चलाई गई शिकायत योजना 181 पर भी शिकायत की जा चुकी है यही नही ब्रांच के बैंक मेनिजर सहित पूरे स्टॉफ के लोगो दुवारा शाशन की सभी गईड लाईन को ताक पर रखा जा रहा है क्योकि जब बैंक में देखा गया तो बैंक मैनेजर ने अपने मुँह पर मास्क लगा रखा नही बैंक में शोशल डिस्टेंसिह का पालन करवाया जा रहा है ओर सबसे बड़ी बात तो यह है कि नारी शक्ति का अपमान जो बेक ऑफ इंडिया के मेनिजर के दुवारा किया गया जो गलत है मतलब इससे साफ पता चलता है कि मेनिजार साहब जब एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते है तो पुरुषों से क्या ढंग से बात करते होंगे एक ओर सरकार नारीयो के सम्मान की बात करती है ओर दुशरी ओर अधिकारियों के दुवारा उनका अपमान क्यो किया जाता है ऐसे अधिकारियों पर ठोस कर्यवाही होना चाहिये जो नारियो का अपमान करते है

रिपोर्ट-होकम मालवीय

- Advertisement -
Share This Article