भाजपा ने जारी की उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारो की सूची, अरुण गोविल को मिला टिकट, वरुण का पत्ता कटा

भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनावों के लिए आज देर शाम उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किये। जिसमें से सबसे प्रमुख कानपुर लोकसभा सीट से वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को टिकट दिया गया है।

कन्नौज के फर्रुखाबाद के रहने वाले है रमेश अवस्थी का कानपुर से पुराना नाता रहा है। पूर्व में वे हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य भी रह चुके है। रमेश अवस्थी हर वर्ष कानपुर में मेंगो मीडिया फेस्टिवल का आयोजन करते है। इस आयोजन में लगभग 100 से ज्यादा आम के प्रकारों की होती है प्रदर्शनी।

पचौरी ने खत लिख कर किया था मना

टिकट की घोषणा होने से ठीक पहले मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी ने लेटर जारी कर चुनाव ना लड़ने की घोषणा की थी। जिसके कुछ देर बाद ही टिकट की घोषणा हो गई।

‘भगवान राम’ भी लड़ेगे चुनाव

दूरदर्शन में आने वाले टीवी शो रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को भी टिकट मिला है। अरुण गोविल को मेरठ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

मेनका को मिला टिकट, वरुण का पत्ता कट

पूर्व की भांति मेनका गांधी को भी सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है। जबकि पीलीभीति से चुनाव लड़कर जीतने वाले मेनका के पुत्र वरुण गांधी का पत्ता कट गया है। इस बार पीलीभी​त से जतिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...