उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने अपने ही पति की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना बिठूर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी महिला ने वारदात को सड़क हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ गई।
जानकारी के अनुसार, बिठूर निवासी रवि शंकर अपनी पत्नी वीरांगना और दो बच्चों के साथ अलग रहते थे। वर्ष 2019 में रवि शंकर की शादी बांदा निवासी वीरांगना से हुई थी। बुधवार को वीरांगना अपनी बहनों के यहां पनकी गई थी, जहां से वह शराब पीकर नशे की हालत में घर लौटी।
घर पहुंचने पर रवि शंकर ने पत्नी की नशेबाजी का विरोध किया और कहा कि बच्चों को छोड़कर बाहर जाना और नशे में लौटना गलत है। इसी दौरान “घर में खाना कौन बनाएगा” कहने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और पति पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
गंभीर रूप से घायल रवि शंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी पत्नी ने सास को फोन कर पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना दी। जब सास घर पहुंची तो बहू को खून साफ करते देख संदेह हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में घर से खून सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने हत्या की बात कबूल कर ली। मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
